नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 21 झरकाहा गांव में रविवार दोपहर दिनदहाड़े मामूली से विवाद को लेकर भतीजा ने अपने चाची को बीच सड़क पर ही तलवार से काट कर बेरहमी से हत्या कर दिया. घटना के बाद आरोपित बाइक छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओ पर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से आरोपित की बाइक व हत्या में प्रयोग करने वाले तलवार को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष के सूचना पर पहुंचे एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए ब्लड सैंपल लिया. मृतक फतेहपुर पंचायत के वार्ड 21 झरकाहा निवासी 45 वर्षीय ललिता देवी पति विनोद यादव बताया जा रहा है, जो पूर्व के वार्ड सदस्य बताये जा रहे हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतका का पति विनोद यादव पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं. दो पुत्री व एक पुत्र के साथ महिला घर में रहती थी. बताया जा रहा है कि बराबर ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था, इसी को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे ललिता देवी को अपने सगी गोतनी से विवाद हुआ था, इसके बाद आक्रोशित होकर भतीजा पारस कुमार पिता अमरेंद्र यादव बाइक से तेजी से प्रमुख चौक से तलवार के साथ अपने चाची को घर के समीप हीं मुख्य सड़क मार्ग पर पकड़ लिया. इसके बाद तलवार से बेरहमी से तलवार के प्रहार से काट-काट कर हत्या कर तलवार व बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आरोपित के द्वारा महिला की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर भतीजा के द्वारा तलवार से अपनी चाची की हत्या कर दी गयी है. मामले में मृतका के शव को कब्ज में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिय गया है. मौके पर पहुंचे एफएसएल टीम के द्वारा भी जांच के लिये ब्लड सैंपल लिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के साथ-साथ आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
भतीजा के हैवानियत के कारण लोगों में चर्चा गर्म
इस प्रकार दिनदहाड़े निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र के लोग अचंभित हैं, लोग एक हीं बात बोल रहे हैं…. है भगवान मामूली से विवाद में किस तरह सगे भतीजा द्वारा हत्या कर दिया गया. इस प्रकार से हो रहे रिश्तों के कत्ल से माहौल में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं लोग छोटी से छोटी बात पर इस प्रकार से की जा रही हत्या का कारण बढ़ते तनाव को मान रहा है.
मां काली को नम आंखों से दी विदाईबथनाहा (अररिया). बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार देर रात को कर दिया गया. इस दौरान मां काली के जयकारों से पूरा सोनापुर बाजार गूंज उठा. लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमते नाचते देखे गये. काली मंदिर परिसर से निकली मनमोहक झांकियों के साथ अघोड़ी डांस कलाकारों ने दर्शकों को भजन प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतिमा का विसर्जन सोनापुर बाजार भ्रमण के पश्चात बूढ़ी नदी में कर दिया गया. विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने जय मां काली के नारों व फूलों की वर्षा के साथ प्रतिमा की अंतिम विदाई दी. जबकि जगह-जगह लोगों ने माता की प्रतिमा का भव्य स्वागत किया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान जहां मंदिर कमेटी के वोलेंटियर्स हर स्तर पर सजग थे, वहीं बथनाहा पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सजग थी. प्रतिमा विसर्जन के मौके पर क्षेत्र के विधायक जय प्रकाश यादव, काली पूजा समिति के सदस्य बबलू भगत, धीरेंद्र साह, विश्वनाथ भगत, संजय भगत, पंकज गोस्वामी, गोविंद भगत, अनिल भगत, राहुल भगत, जितेंद्र साह, अजय साह, बसंत पंडित, पप्पू भगत, रंजीत भगत, मिथुन साह, शेलेंद्र साह समेत सैकड़ों की संख्या में सोनापुरवासी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है