अररिया. नगर थाना पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के एक सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य एक साथी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आरोपित की पहचान कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा नया टोला निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गत 30 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार चौक स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के ब्रांच से जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव निवासी सेवानिवृत प्रो आनंद मोहन झा दो अलग-अलग बंडल में 500 के नोट में 01 लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने घर जा रहे थे. तभी काली बाजार चौक पर एक बाइक पर सवार दो युवक ने बैंक के भीतर से ही उनकी रेकी करते हुए काली बाजार चौक के पास उनके हाथ से थैला छिनतई कर फरार हो गया. मामले को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया था कि अपराधियों द्वारा उनके हाथ से छिनतई किये गये थैला में 01 लाख रुपये नकदी के साथ बैंक का पासबुक, उनके नाम से निर्गत हथियार का लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण कागजात ले उड़े हैं. नगर थाना पुलिस द्वारा सेवानिवृत प्रोफेसर के आवेदन के आधार पर छानबीन करते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा नया टोला से दीपक यादव की गिरफ्तारी की है. जबकि उनके अन्य एक साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. करेंट से युवक घायल, इलाज जारी अररिया. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मृदौल में पेड़ की कटाई करने के दौरान एक व्यक्ति को बिजली की करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रविवार की देर शाम 05 बजे के करीब आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल व्यक्ति नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मृदौल निवासी पंकज सिंह बताया जा रहा है. आपसी विवाद में एक युवक घायल अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के महिषाकोल वार्ड संख्या 09 में आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें एक युवक घायल हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल युवक महिषाकोल वार्ड 09 निवासी असरारूल हक बताया जा रहा है. 29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार अररिया. नरपतगंज थाना पुलिस थाना क्षेत्र के पिठौरा चौक पर 29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार युवक गौतम कुमार नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर निवासी बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है