नरपतगंज. घूरना थाना क्षेत्र की पथराहा पंचायत के वार्ड एक महेशपट्टी गांव में शनिवार की देर रात एक नवविवाहिता महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत से कोहराम मच गया. मृतका के परिजन रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव की जांच कर कई बिंदुओं पर छानबीन किया. मृतका 25 वर्षीया मोनी कुमारी पति प्रियम पासवान बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका मोनी कुमारी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व प्रियम पासवान से हुई थी. मृतका की एक छह महीने की बेटी है. मृतका का मायका फारबिसगंज प्रखंड के रंगदाहा गांव में है. घटनास्थल पर पहुंचे उसके पिता सूर्यानंद पासवान ने बताया कि रात में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके बेटी के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी. घटना को लेकर एफएसएल की टीम व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने नगर थाना का किया औचक निरीक्षण, गश्ती में तेजी लाने की दी हिदायत अररिया. एसपी अमित रंजन ने नगर थाना का शनिवार की देर संध्या औचक निरीक्षण किया. करीब 01 घंटे के इस निरीक्षण में नगर थाना पुलिस में शामिल नगर थानाध्यक्ष सहित सभी सअनि, पुअनि को विशेष दिशा निर्देश दिये. हालांकि, इस दौरान प्रतिमा विसर्जन व अवकाश में होने के कारण कुछ अधिकारी एसपी समक्ष उपस्थित नहीं हो सके. एसपी ने निरीक्षण के दौरान नगर थाना पुलिस को अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार होने को कहा. वहीं अवकाश पर गये अधिकारियों को मुख्यालय पहुंचकर तुरंत अपना कार्यभार संभालने को कहा. एसपी ने नगर थाना पुलिस को शहर में गश्ती में तेजी लाने की हिदायत दी. रात्रि गश्ती में सभी चौक चौराहों पर ड्यूटी के दौरान गश्ती वाहन में शामिल पुलिस को सतर्कता बरतने की बातें कही. सड़क पर देर रात्रि आवाजाही कर रहे ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन, बाइक, सहित पिकअप वाहन व ट्रक को विशेष तौर पर जांच करने के निर्देश दिए. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को गश्ती में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की बातें कही. मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ मनीष कुमार, कुमार ऋषिराज, शिल्पा कुमारी, आराधना कुमारी, काजल कुमारी, सुभाष कुमार, ललित कुमार, रणविजय सिंह, टेक्निकल टीम में शामिल नीरज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है