योगापट्टी (पचं) . थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के बकही गांव में युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान बकही गांव निवासी सोनेलाल मुखिया (45) के रूप में की गई है. आरोप है कि गांव के ही पांच लोग उसको चौमुखा बुलाकर ले गए थे. अचानक तबीयत बिगड़ी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां उसकी मौत हो गयी. इस बीच उसकी पत्नी सुकवारी देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि शनिवार को उसके साढू एवं पत्नी का मामा बुलाकर अपने घर चौमुखा मछली मारने के बहाने ले गए थे. उधर ही कुछ खिला-पिला कर जहर देकर और गला दबाकर उन लोगों ने पति की हत्या कर दी. सोनेलाल की पुत्री का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर पहले भी उन लोगों ने जान मारने की धमकी दी थी. आज वह घटना हो गई. घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है. उसकी शादी कई वर्ष पूर्व योगापट्टी प्रखंड के मंगलपुर में हुई थी. उसकों तीन लड़कियां व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. चौमुखा गांव निवासी सुमित्रा देवी पति भूदेव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला सोनेलाल की मामी है. अौर लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है