25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ उपद्रव फैलाने की नियत से पहुंचे चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में रविवार को हथियार के साथ उपद्रव फैलाने की नियत से पहुंचे असामाजिक प्रवृति के चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी.

समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में रविवार को हथियार के साथ उपद्रव फैलाने की नियत से पहुंचे असामाजिक प्रवृति के चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पकड़े गये चारों बदमाशों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस टीम घटनास्थल से चारों आरोपितों को लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बताई गई है. पुलिस पकड़े गये चारों आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को सिलौत गांव में स्थानीय ग्रामीण पंचायत की बैठक कर रहे थे. इस दौरान हथियार से लैस चार युवक उपद्रव फैलाने की नियत से वहां पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने उसमें तीन युवक को दबोच लिया. वहीं बाद में अपने एक साथी के साथ बाइक से आये एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. वहीं एक बदमाश चकमा देकर भाग निकला. ग्रामीणों ने पकड़े गये चारों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

पकड़े गये आरोपितों की जमकर हुई धुनाई, पुलिस के हवाले किया

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गये चारों युवक असामाजिक प्रवृति के हैं, जो क्षेत्र में हथियार दिखाकर ग्रामीणों को भयभीत करते हैं और इलाके में राहजनी, छितनई जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहा था. हाल ही में बदमाशों ने एक ग्रामीण से लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी भी कर दिया था. पकड़े गये बदमाशों ने वाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से पुलिस ने दो बाइक और देसी कट्टा में प्रयुक्त होने वाला एक गोली भी बरामद की है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी. पकड़े गये युवक सिलौत और चकनूर गांव का रहने वाले बताये गये हैं. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें