16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला कर शराब तस्कर को छुड़ाने मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने किया जब्त

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में पुलिस पिकेट में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला कर तथा हथियार का भय दिखाते हुए पांच महिला तस्कर को छुड़ाने व शराब से भरी ऑटो को लेकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटना में प्रयुक्त कार एवं दो बुलेट जब्त कर लिया है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वाहन चेकिंग के क्रम में एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद कर महिला तस्कर को कस्टडी में ले लिया. इसी दौरान दो बुलेट तथा एक कार में सवार सात से आठ अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर हथियार का भय दिखाते हुए पुलिस कस्टडी से महिला तस्कर को छुड़ाते हुए पकड़े गये ऑटो व उसमें लदे शराब को लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज एवं आम सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर छापेमारी की. मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा में छापेमारी कर अजय यादव पिता जवाहर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटना में प्रयुक्त दो बुलेट एवं कार भी जब्त कर लिया है. कार से शराब भी बरामद किया गया है. जिसे लेकर मनसाही थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एक आरोपित की गिरफ्तारी कर अन्य अपराधियों एवं महिला शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें