बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नहीं किया कोई उल्लेखनीय कार्य वरीय संवाददाता,जमशेदपुर . जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय की जीत पक्की है. हम लोग मेहनत इस बात को लेकर कर रहे हैं कि जीत का अंतर कितना बड़ा करें. उक्त बातें रविवार को साकची में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पांच साल में जितना काम होना चाहिए, वह नहीं हुआ. जबकि एनडीए सरकार ने झारखंड की सरकार को 2.50 लाख करोड़ रुपये दिये. हेमंत सरकार उस पैसे को खर्च ही नहीं कर सकी. हर साधन को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर छोड़ दिया. शराब नीति हो या मनरेगा, सब जगह भ्रष्टाचार हुआ. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने मन बना लिया है कि वे इस बार सरकार बदलेंगे. यहां एनडीए की सरकार बनेगी. बन्ना गुप्ता पर प्रहार करते हुए साहनी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ही स्वास्थ्य विभाग का हाल खराब है. जमीन पर इलाज होता है. दवा नहीं मिलती है. मंत्री रहते वे बेड की संख्या नहीं बढ़ा सके. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, संजय ठाकुर, राजीव, जीत नारायण मंडल, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है