IRCTC Vikalp Scheme for Confirm Train Ticket: हर साल हजारों लोग छठ पूजा अपने परिजनों के साथ मनाने के लिए अपने घर जाते हैं. इस समय पर ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाती है. इसके बावजूद कई लोगों कंफर्म टिकट पाने से चूक जाते हैं. आप भी अगर ट्रेन की कंफर्म टिकट चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका, जो आपकी मदद कर सकता है.
IRCTC Vikalp Scheme: विकल्प स्कीम क्या है?
छठ पूजा में घर जाने के लिए अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आप आईआरसीटीसी के विकल्प (IRCTC Vikalp) ऑप्शन के जरिये टिकट करवा सकते हैं. रेलवे की इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य टिकट कंफर्मेशन की प्रक्रिया को सबके लिए सुलभ बनाना है. वेटिंग लिस्ट में टिकट बुक करानेवाले यात्री का अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो विकल्प स्कीम के माध्यम से वे अगली उपलब्ध ट्रेन में टिकट पा सकते हैं. इसके लिए किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी नहीं करना होता है. यात्री की पसंदीदा ट्रेन में यदि सीट उपलब्ध नहीं हो, तो इस स्कीम के द्वारा उन्हें अन्य विकल्प मिलते हैं.
IRCTC Vikalp Scheme: विकल्प स्कीम का लाभ कैसे उठाएं?
आईआरसीटीसी की अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (Alternate Train Accommodation Scheme – ATAS) से यात्रियों का सफर काफी आसान हो गया है. इसे विकल्प स्कीम भी कहते हैं. भारतीय रेलवे की विकल्प स्कीम का लाभ उठाने के लिए यात्री को ऑनलाइन टिकट बुक करने के समय विकल्प ऑप्शन को चुनना होता है. यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसका लाभ लाखों यात्री ले रहे हैं. यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होती है, जो इमरजेंसी में वेटिंग टिकट ले लेते हैं. यात्री अगर विकल्प स्कीम का उपयोग करना चाहे, तो जिस ट्रेन में सफर के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से उसमें सीट की उपलब्धता चेक करनी होगी. अगर ऐसा लगे कि सीटें बहुत कम बची हैं, तो विकल्प का ऑप्शन चुनना फायदेमंद होगा.
IRCTC Vikalp Scheme: टिकट बुकिंग कैसे करें?
सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. अब आपको दिये गए बॉक्स में यह बताना है कि आपको किस तारीख को कहां से कहां तक जाना है और किस क्लास में यात्रा करनी है. इसके बाद आपको डीटेल्स डालने हैं. अब आपको VIKALP ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने वैकल्पिक ट्रेनों की लिस्ट आयेगी. इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार ट्रेन चुन लेनी है. चार्ट तैयार होने के बाद वैकल्पिक ट्रेन की कंफर्मेशन के लिए अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर लेना है.
Indian Railways के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, IRCTC की नयी पेशकश जल्द आयेगी आपके फोन पर
Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी स्विगी पहुंचाएगी खाना, IRCTC के साथ मिलाया हाथ