20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, इसमें प्रवासी ज्यादा

13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, इसमें प्रवासी ज्यादा

-छठ में परदेश से आने वाले में डेंगू की पुष्टि हो रही-पर्व के दौरान ज्यादा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ीमुजफ्फरपुर. जिले में डेंगू-बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना 10 से 13 मरीज मिल रहे हैं. रविवार को 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. वहीं सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले बताये गये हैं.डॉक्टरों का मानना है कि दिवाली के बाद स्थिति सामान्य हो जानी चाहिए थी, लेकिन छठ में दूसरे जिलों से आने वाले लोग डेंगू की चपेट में हैं. इधर जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के 210 पॉजिटिव रोगी पाये गये हैं.

परिजन घबराने की बजाय देखभाल करें

सदर अस्पताल के जिला वेक्टर डिजीज अधिकारी डॉ सुधीर ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई एहतियाती कदम उठा रहा है, लेकिन ज्यादा केस चिंता बढ़ा रहे हैं.लोगों से आग्रह किया कि डेंगू के लक्षण दिखने पर घबराने की बजाय सही तरीके से देखभाल करें और अधिक से अधिक तरल पदार्थ और पोषक तत्वों से युक्त फलों का सेवन करें, ताकि शरीर को मजबूत रखा जा सके. शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से संपर्क करें.

डेंगू से बचाव के उपाय-शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें-फुल पैंट व फुल स्लीव की शर्ट पहनें ताकि मच्छर के काटने से बचा जा सके.

-मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें-पार्क या अन्य खुली जगहों पर जाने से बचें.

-साफ-सफाई का ध्यान रखें-घर के अंदर और आसपास नियमित रूप से सफाई करें.

-किसी भी प्रकार के कचरे या गंदगी को नहीं जमने दें.

-मच्छरदानी का उपयोग करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें