14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: छठ को लेकर दो दिन में पहुंचे 187 ट्रक फल

महापर्व छठ में फलों की कमी नहीं होगी. पर्व को लेकर दो दिन में बाजार समिति में 187 ट्रक फल पहुंचे चुके हैं. केला की और गाड़ियां कल तक मंडी पहुंचेगी.

धनबाद.

महापर्व छठ में फलों की कमी नहीं होगी. पर्व को लेकर दो दिन में बाजार समिति में 187 ट्रक फल पहुंचे चुके हैं. केला की और गाड़ियां कल तक मंडी पहुंचेगी. बाजार समिति के अनुसार 75 ट्रक सेव, 52 ट्रक केला, 10 ट्रक संतरा व 50 ट्रक नारियल मंडी पहुंच चुके हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर गाड़ियों की धरपकड़ के कारण गिरिडीह, जामताड़ा, मधुपुर व आसपास के मंडियों की गाड़ी मंडी नहीं पहुंच पा रही है. इसके कारण शनिवार व रविवार को हो हंगामा हुआ. ऐसे में बाजार समिति से तो पुलिस निकल गयी लेकिन किसान चौक के पास कुछ गाड़ियों को पकड़ लिया. कारोबारियों की गाड़ियों के धरपकड़ की शिकायत बाजार समिति ने प्रशासन से की है. उनका कहना है कि अगर इसी तरह गाड़ियों की धरपकड़ होती रही तो बाजार समिति मंडी के कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. बाजार समिति ने प्रशासन से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

मंडी में जहां-तहां उतारे जा रहे फल, लग रहा जाम

मंडी में जहां-तहां फल उतारे जा रहे हैं. इसे लेकर मंडी में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई बार कारोबारियों के बीच तू-तू, मैं-मैं जैसी घटनाएं घट रही हैं. मामले को लेकर बाजार समिति प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाये गये तो कभी भी मारपीट की घटना घट सकती है.

रविवार को खोला गया फलों का होल सेल रेट

पिछले दो दिनों से फलों की आवक के बाद रविवार को होलसेल रेट खोला गया. आवक अधिक होने के कारण फलों में खास उछाल नहीं है. दस दिन पहले ही नारियल के 50 ट्रक मंडी पहुंच चुके हैं. हालांकि इस बार नारियल के भाव थोड़े तेज हैं. पिछले साल नारियल 20 रुपये पीस था लेकिन इस बार 23 से 24 रुपये पीस मिल रहे हैं.

मंडी में फलों की कीमत पर एक नजर

सेब : 400-600 रु (आठ किलो पेटी)संतरा : 800-1000 रु ( 25 किलो पेटी)

नारियल : 23-24 रुपये पीसकेला : 200-400 रुपये घौंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें