20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड व ग्रीन कार्पेट से गुजरने के बाद 30 घंटे लेट सफर से पस्त हो रहे यात्री

रेड व ग्रीन कार्पेट से गुजरने के बाद 30 घंटे लेट सफर से पस्त हो रहे यात्री

-नयी दिल्ली व आनंद विहार में ट्रेन में बैठने तक पुख्ता इंतजाम

-उसके बाद रास्ते में ट्रेन लेट होने से हाल-बेहाल

मुजफ्फरपुर.

नयी दिल्ली में रेड कार्पेट व आनंद विहार में ग्रीन कार्पेट से गुजर कर ट्रेन में बैठने के बाद छठ पूजा का उत्साह चरम पर होता है लेकिन दिल्ली से गाड़ी खुलने के बाद 15 से 20 घंटे ट्रेन लेट होने की वजह से यात्री पस्त हो जा रहे हैं. छठ पूजा को लेकर नयी दिल्ली व आनंद विहार जंक्शन पर घर आने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. दीपावली के बाद स्टेशनों पर भीड़ और बढ़ गयी है. दूसरी ओर रेलवे की ओर से नयी दिल्ली व आनंद विहार जंक्शन पर यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने से लेकर होल्डिंग एरिया को बेहतर ढंग से तैयार किया गया है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. रेलवे के अधिकारियों से लेकर आरपीएफ की टीम मुस्तैद है लेकिन स्पेशल चलने वाली ट्रेनों की स्थिति बदतर हो गयी है. यात्रियों को 18 घंटे के बजाये 30 घंटे तक ट्रेन में सफर करना पड़ रहा है. इसको लेकर रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर रेल मदद व अधिकारियों से लगातार शिकायत मिल रही है. लेट ट्रेनों की स्थिति- गाड़ी संख्या-05220 आनंद विहार से चल कर रविवार को 17 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची- तीन नवंबर को आनंद विहार से गाड़ी-05220 क्लोन 10 घंटे रि-सिड्यूल हो कर खुली- गाड़ी संख्या-05284 क्लोन आनंद विहार से चल कर रविवार को 13 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची- नयी दिल्ली से गाड़ी-02564 रविवार को 7 घंटे लेट रात के आठ बजे मुजफ्फरपुर पहुंची- गाड़ी-02570 क्लोन एक्सप्रेस नयी दिल्ली से चल कर रविवार को 7 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची.

—— रि-शिड्यूल होने बिगड़ रही व्यवस्थाछठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से उत्तर बिहार के लिये स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गयी है. हर दिन नयी दिल्ली के साथ अमृतसर, सिकंदराबाद सहित अन्य शहरों से बिहार के लिये गाड़ियां खुल रही है. इस वजह से ट्रैक पर ट्रेनों की ट्रैफिक बढ़ गयी है. ट्रेन लेट हो रही है, इस वजह से ट्रेनों को 10 से 15 घंटे तक रेलवे की ओर से रि-सिड्यूल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें