16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती के चक्कर में युवक के सिर पर तानी पिस्टल, दो सगे भाई गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आरोपी नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो मुहल्ला के रहनेवाले हैं

वरीय संवाददाता, रांची़ युवती के चक्कर में युवक के सिर पर पिस्टल तानने, जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के केस में नगड़ी थाना की पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुनैद अंसारी (22 वर्ष) और जुबैर अंसारी (28 वर्ष) शामिल हैं. दोनों नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो मुहल्ला के रहने वाले हैं. इन दोनों के खिलाफ हाई स्कूल मोहल्ला नगड़ी निवासी सौकत अंसारी उर्फ वकील (29 वर्ष) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रेगुलर पिस्टल, पांच गोली, दो स्कॉर्पियो और चार मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी रविवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता सौकत अंसारी और आरोपी जुनैद अंसारी एक ही लड़की के दोस्त हैं. इसलिए जुनैद अंसारी ने अपने भाई के साथ मिल कर सौकत अंसारी को रास्ते से हटाने के लिए अवैध हथियार के साथ प्लानिंग के तहत उस पर जान मारने की नीयत से हमला किया था. लेकिन घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, नगड़ी थाना में दर्ज केस में सौकत अंसारी ने पुलिस को बताया है कि एक नवंबर की रात जुनैद अंसारी ने उसे फोन कर कहा कि तुम जिस लड़की से प्यार करते हो, उसे छोड़ दो, वर्ना जान से मार देंगे. दो नवंबर को सौकत जब सद्दाम अंसारी के घर के समीप खड़ा था, तब जुनैद अंसारी और जुबैर अंसारी दो स्कॉर्पियो से पहुंचे. गाड़ी से उतरने के बाद जुनैद उसके पास आया और कहने लगा कि तुमको लड़की को छोड़ने के लिए समझाये थे न. लड़की मुझसे प्यार करती है. जब इस बात का सौकत ने विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान जुनैद ने गाड़ी से पिस्टल निकाल कर सौकत अंसारी के सिर पर तान दी. इस बीच सौकत अंसारी खुद को किसी तरह बचाते हुए सद्दाम अंसारी के घर में जा छिपा और घटना की सूचना नगड़ी थाना की पुलिस को दी. इस बीच दोनों आरोपी भी सद्दाम अंसारी के घर में घुसे और उनके घर के बाथरूम की खिड़की में पिस्टल और गोली छिपा दिया. बाद में पुलिस ने बाथरूम से हथियार बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें