Bokaro News : श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार कल्याण समिति चास की ओर से रविवार को चास जोड़ा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में कायस्थ समाज ने अपने इष्टदेव श्री चित्रगुप्त महाराज की सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. समिति के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद और अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप पूजा समारोह का उद्घाटन किया. महासचिव मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मृत लोक के सभी चराचर प्राणी के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन कर लोगों ने आशीर्वाद लिया. पूजा कथा पद्धति के अनुसार बाबा का बह्मा के संपूर्ण काया से अवतरित होने के कारण कायस्थ और ब्रह्मा जी के शरीर से द्वितीय संपूर्ण चित्र से अवतरण होने के कारण चित्रगुप्त नाम पड़ा है. सभी देवताओं ने चित्रगुप्त बाबा को अस्त्र – शस्त्र व कलम-दवात प्रदान किया था. इसलिए समाज के लोग कलम-दवात की भी पूजा करते हैं. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण किया गया. इसमें चास समिति के 243 कायस्थ परिवार के सदस्य शामिल हुए. बोकारो जिले की सभी समिति की प्रतिमा का सामूहिक विसर्जन सोमवार को शोभायात्रा के साथ चास जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब में किया जायेगा. पूजा समारोह में जयशंकर, नवीन, अरविंद, संजय, दीनानाथ, मिथिलेश, महेश, गोपाल लाभ, सुजय, मनीष, प्रदीप, सुनील, मनोज, राजेश, दिलीप, अजीत,अभिषेक सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है