26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर तक राशन कार्ड का करायें इ केवाइसी, नहीं तो कट जायेगा नाम

31 दिसंबर तक राशन कार्ड का करायें इ केवाइसी, नहीं तो कट जायेगा नाम

मुजफ्फरपुर.

जिन व्यक्तियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. वह अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या वसुधा केंद्र पर जा कर या ई-केवाईसी पीडीएस एचपी (एंडरॉयड मोबाइल एप्लिकेशन) के द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2024 से पहले करवा लें. यदि कोई अपना आधार नंबर 31 दिसंबर तक राशन कार्ड से नहीं जोड़ता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जायेगा. आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जायेगा. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि ई- केवाइसी कराना आवश्यक है. कहा है कि आधार कार्ड बनवाना राशन कार्डधारी की जिम्मेदारी है. किसी तरह की समस्या होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि पहले ई-केवाईसी पूरा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 थी. इसके बाद समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दी गयी थी. अब इसे फिर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है. इसका मतलब है कि राशन कार्ड धारकों के पास अब अपना ई-केवाईसी पूरा करने के लिए बहुत समय नहीं बचा है. दरअसल, राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को राशन कार्डों में उनका आधार संख्या पंजीकृत किया जा रहा है. ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें