चोरी के दिन में होने की संभावना रानीगंज. रानीगंज के रानीसायेर के नंदन कालोनी निवासी सरोज कुमार दे के घर में काली पूजा के दौरान चोरी हो गयी. इस घटना से कालोनी के लोगो में भय व्याप्त है. सरोज कुमार पेशे से दवा विक्रेता हैं. उन्होंने बताया कि काली पूजा के दौरान वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव बांकुड़ा गये थे. शनिवार की संध्या घर में तैनात गार्ड ने चोरी की खबर दी. रात 12 बजे वह घर लौटे, तो देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और घर से चोरी हो गयी है. सरोज कुमार दे ने बताया कि उन्होंने घर की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा गार्ड को रखा था, जो रात में पहरा देता था. लेकिन लगता है कि चोरी दिन में हुई है. उन्होंने और उनकी पत्नी इति दे ने बताया कि चोरों ने घर से 15 भरी गहने और तकरीबन 30 हजार रुपये की चोरी की है. सरोज कुमार दे ने कहा कि लगता है कि यह चोरी ऐसे व्यक्ति का काम है जिसे घर की सारी जानकारी थी. उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. उल्लेखनीय है कि नंदन कालोनी में इसके पूर्व भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी हैं. पुलिस कुछ दिनों तक तो गश्त लगाती है, फिर वह बंद हो जाता है. जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है