गांववालों ने पुलिस के सामने बदमाशों की कर दी जम कर पिटाई
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
गौरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर लौट रहे ग्रामीणों से लूटपाट करने का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों को गांववालों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पकड़े गये बदमाशों को गांववालों ने बांध कर पिटाई भी की. बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान पुलिस के जवान व अधिकारी मौजूद थे. पकड़े गये पांचों बदमाशों ने गांव वालों से लूटपाट का प्रयास किया था. हालांकि ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर वे योजना में सफल नहीं हो पाये. बदमाशों के पास से एक कट्टा व चार कारतूस बरामद हुए हैं.
गौरीचक के गवसपुर गांव के लोगों ने पुलिस बताया कि देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लौट रहे कुछ लोगों से लूटपाट का प्रयास किया गया. ग्रामीणों ने शोर मचाया तो उनके पीछे से लौट रहे गांव वालों ने पूरे गांव में शोर मचा दिया. इसके बाद चारों तरफ से घेराबंदी कर ग्रामीणों ने पांचों बदमाशों को पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों के मौजूद रहने के बाद भी लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इस बीच गौरीचक थाने की पुलिस ने पिटाई कर रहे लोगों के पास से बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गयी. गौरीचक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पांचों बदमाशों को लूटपाट करने के दौरान ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से एक कट्टा और चार कारतूस भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है