Womens Asian Champion Trophy 2024: वूमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए भारतीय हॉकी टीम सोमवार को गया पहुंचेगी. इसको लेकर रविवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. डीएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंचेगी. इसके अलावा विभिन्न शिड्यूल में गया एयरपोर्ट पर ही चाइना की टीम आयेगी.
वहीं, पटना में चार टीमों की खिलाड़ी पहुंचेंगी. डीएम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत सहित चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया व थाइलैंड की टीमें भाग ले रही हैं. सभी खिलाड़ियों का बोधगया के विभिन्न होटलों में प्रवास होगा. एसएसपी ने बताया कि बोधगया के विभिन्न होटलों में खिलाड़ी 15 दिनों तक ठहरेंगी.
होटल हयात में रुकेंगी खिलाड़ी
राजगीर में मैच के लिए गया होते बोधगया तक एनएच 82 से मूवमेंट होगा. आवागमन व सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. भारत व दक्षिण कोरिया की टीमें हयात होटल में रुकेंगी. वहीं चीन, जापान, मलेशिया व थाइलैंड की टीमें एयरपोर्ट स्थित बुद्धा रिसॉर्ट में रुकेंगी.
आसपास के एरिया में हो रही वॉल पेंटिंग
खिलाड़ियों के आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर की सजावट व आसपास के एरिया में वॉल पेंटिंग की जा रही है. टीमों के गुजरने वाले रास्तों पर छह तोरणद्वार का निर्माण किया गया है. टूर्नामेंट के लिए जारी शुभंकर “गुड़िया ” का कटआउट लगाया गया है. सोनी लाइव पर मैच का प्रसारण किया जायेगा.
ये वीडियो भी देखें