20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT, Ind A vs Aus A: बीसीसीआई ने कसी कमर, राहुल और ध्रुव जुरेल होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना

Ind A vs Aus A: भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक हार के बाद बीसीसीआई ने अपनी तैयारियों को परवान चढ़ाना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम के दो सदस्य केएल राहुल और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी है. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यास मैच का हिस्सा बनेंगे.

Ind A vs Aus A: अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल और राष्ट्रीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर ध्रुव जुरेल सात नवंबर से एमसीजी में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक अभ्यास टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे ताकि उन्हें 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर समय बिताने का मौका मिल सके.

राहुल और जुरेल न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. राहुल ने इस सीरीज का पहला मैच खेला था, लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उस मैच में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 रन ही बना पाए थे. भारत वह मैच हार गया था. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद किसी मैच में मौका नहीं मिला है.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए टीम पहला मैच 7 विकेट से हार गया था. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ए ने दूसरी पारी में अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन कंगारू कप्तान मेकस्वीनी ने 88 रन की शानदार पारी खेलकर मैच जीत लिया. भारत का तरफ साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी बल्लेबाजी की. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों पर बॉल टैंपरिंग का भी आरोप लग गया, जिसके बाद अंपायर ने गेंद ही बदल दी. इसको लेकर ईशान किशन ने नाराजगी जताते हुए कुछ टिप्पणी भी कर दी थी, जिसके बाद अंपायर ने उन पर खेल नियमों का उल्लंघन की कार्रवाई को लेकर चेताया था. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे खारिज कर दिया. 

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.  भारतीय टीम प्रबंधन चोट की समस्या से निपटने के लिए दौरे के लिए चुने गये हर खिलाड़ी को मैदान पर समय बिताने का मौका देना चाहता है. रिजर्व खिलाड़ियों को विशेष रूप से परखने के लिए बीसीसीआई ने ऐसा कदम उठाया है, क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला सात सप्ताह तक चलेगी. दूसरे अभ्यास मैच के बाद भारत की ए टीम और सीनियर टीम को आपसी मैच भी खेलना है, यह मुकाबला 15-17 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा.

भारत ए की अपडेटेड टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बी. इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, के. एल. राहुल, ध्रुव जुरेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें