Bhool Bhulaiyaa 3 vs Bhool Bhulaiyaa 2: काफी समय से दर्शकों में भूल भुलैया 3 का इंतजार था. इस फिल्म को लेकर पहले से ही बड़ी उत्सुकता थी और कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने उम्मीदों से कहीं बढ़कर प्रदर्शन किया है. आइए, जानते हैं कैसे भूल भुलैया 3 ने अपने पिछले पार्ट से कई गुना ज्यादा कमाई कर डाली.
भूल भुलैया 2 का सफर
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने पहली बार रूह बाबा का किरदार निभाया. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई और इसके ओपनिंग वीकेंड पर ही 55.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसने 14.11 करोड़ रुपये की शुरुआत के साथ कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने 185.57 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से लगभग 30% कमाई पहले ही वीकेंड में हो गई थी.
भूल भुलैया 3 का कमाल
भूल भुलैया 3 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन 36.60 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की, जो कि पिछले पार्ट से काफी ज्यादा है. इसके बाद शनिवार को 38.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, और तीसरे दिन 35.20 करोड़ रुपये की कमाई की. ओपनिंग वीकेंड में कुल कमाई 110.20 करोड़ रुपये रही. इस तरह फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 70% से ज्यादा बजट वसूल कर लिया है.
भूल भुलैया 3 vs भूल भुलैया 2
अगर भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 की कमाई की तुलना करें, तो भूल भुलैया 3 ने अपने पहले वीकेंड में पिछले पार्ट से 97% ज्यादा कमाई की है. ये आकंड़े सच में हैरान करने वाले हैं और ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर में एक नया मुकाम साबित हो रही है.
भूल भुलैया 3 की स्टारकास्ट और बजट
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, और विजय राज जैसे कई बड़े सितारे नजर आए हैं. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, और इसे Cine1 Studios और T-Series ने प्रोड्यूस किया है.
सिंघम अगेन से भिड़ंत का असर
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला सिंघम अगेन से भी हो रहा है, जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. लेकिन भूल भुलैया 3 की कमाई को देखकर लगता है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब लोग देखने आ रहे हैं.