Singham Again: दीवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच भिड़ंत काफी धमाकेदार रही. अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की ये दोनों फिल्में देश और विदेश दोनों जगह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. नार्थ अमेरिका के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस टॉप 10 में ये दोनों फिल्में जगह बनाने में सफल हुई हैं, जो कि बहुत बड़ी अचीवमेंट है.
सिंघम अगेन का नार्थ अमेरिकन डेब्यू
सिंघम अगेन, जो कि अजय देवगन की मशहूर सिंघम फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है, नार्थ अमेरिका में सिर्फ 749 थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिर भी इसने अपने पहले वीकेंड में $2.1 मिलियन की शानदार कमाई की और डोमेस्टिक टॉप 10 में 9वीं पोजिशन पर अपनी जगह बनाई. सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान भी अवनी के रूप में वापस आई हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल हैं.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में नई एंट्री
सिंघम अगेन के साथ दीपिका पादुकोण ने भी रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में अपना डेब्यू किया है और DCP शक्ति शेट्टी का किरदार निभाया है. अर्जुन कपूर को इस फिल्म में विलेन के रूप में देखा जा रहा है. रोहित शेट्टी ने इस बार सिंबा और सूर्यवंशी को भी सिंघम के साथ मिला दिया, जो फिल्म को और भी धमाकेदार बनाता है. पहले वीकेंड में ही $22.3 मिलियन की वर्ल्डवाइड कमाई करके यह फिल्म अपनी सफलता का झंडा गाड़ रही है.
भूल भुलैया 3 की कमाई से मुकाबला
भूल भुलैया 3 भी नार्थ अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और $2.1 मिलियन के साथ अपने डेब्यू वीकेंड में ही डोमेस्टिक टॉप 10 में 8वीं पोजिशन पर आ गई है. कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की इस हॉरर कॉमेडी ने भी विदेश में अपनी खास पहचान बनाई है। ग्लोबल लेवल पर भूल भुलैया 3 ने अपने पहले वीकेंड में $20.4 मिलियन कमा लिए हैं, जो कि एक बड़ा नंबर है.
एक नया रिकॉर्ड – टॉप 10 में 16वीं और 17वीं भारतीय फिल्में
2024 में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ऐसी 16वीं और 17वीं भारतीय फिल्में बन गई हैं जो नार्थ अमेरिका के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस टॉप 10 में शामिल हुई हैं. यह अचीवमेंट दिखाती है कि इंडियन फिल्मों का क्रेज सिर्फ देश तक ही लिमिटेड नहीं है, बल्कि ओवरसीज में भी इनका जादू चल रहा है.
Also read:Box Office: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का डबल धमाका , जवान का तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड