Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के भदियन वार्ड 10 निवासी चंदन कुमार (22) ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. स्वर्गीय राम किशोर साह के पुत्र चंदन ने आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया. परिजनों का कहना है कि चंदन को Dream 11 खेलने की लत लगी हुयी थी. जिससे उससे भी भारी नुक़सान हुआ और कर्ज बढ़ता ही गया. इस लत के वजह से वो स्थानीय लोगों से भी कर्ज लेता रहा, जिसे चुकाना उसके लिए मुश्किल हो गया था.
चंदन की मौत से गांव में छाया मातम
चंदन के इस आत्मघाती कदम के बाद गांव में मातम का माहौल है। जैसे ही उसके आत्महत्या की खबर सामने आई, परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. फिर उसका दाह-संस्कार किया गया.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक 13 नवंबर को, महापौर ने 6 एजेंडे किए निर्धारित
गांव के मुखिया ने मुआवजा दिलाने की बात कही
मुखिया राजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश कुमार दास, सरपंच वीरेन्द्र कुमार व शिवराम साह ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की अपील की है ताकि पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके.