Muzaffarpur Dengue Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को जिले में 15 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 225 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इनमें से अधिकांश मरीज बाहर से आने वाले हैं, जो जिले में बीमारी फैलने का एक कारण हो सकता है.
दवाइयों का छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
जिला वेक्टर डिजीज अधिकारी डॉ. सुधीर के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठा रहा है. हालांकि, मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. विभाग की ओर से घर-घर सर्वेक्षण, मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवाइयों का छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को इस बीमारी के खतरे से अवगत कराया जा सके.
ये भी पढ़े: Dream 11 की लत ने बढ़ाया कर्ज का बोझ, आर्थिक तंगी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
मौजूदा हालात में मरीजों की संख्या में कमी नहीं दिख रही
डॉक्टरों का मानना है कि दिवाली के बाद स्थिति में सुधार आ सकता है, लेकिन मौजूदा हालात में मरीजों की संख्या में कमी नहीं दिख रही. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रजनन बढ़ा है, जिससे डेंगू के मामलों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद, आम जनता की जागरूकता और सतर्कता जरूरी है. लोग व्यक्तिगत स्तर पर सावधानियां बरतें, जैसे कूलर और फूलदान में पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले.