मधुपुर . झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने भलपहरी, मोहली टोला, चपड़ी, लालपुर, बरमसिया, मंझलाडीह, चौरा, फतेहपुर, तितमोह, ढाब पहाड़पुर, जोरामोड, जाभागुड़ी, लालटांड़, तिलौना समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान मंत्री हफीजुल ने फतेहपुर में अमर वीर शहीद सिद्धो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर समर्थन मांगा. मंत्री ने कहा कि 20 नवंबर को क्रमांक संख्या तीन पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें और हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारा है, मौके पर जिला परिषद फारूक अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, साकीर अंसारी, अख्तर अंसारी, कलाम शेख, राजू खान, अजय दास, सुनील दास, संजय यादव, अनिल यादव, इलियास अंसारी, अज़ीज़ अंसारी, सुनील पूजहर, अरुण टुडू, सुखल बेसरा, विकास टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है