मुख्य पार्षद ने किया छठ घाट का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
ठाकुरगंज.लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर सामानों की खरीदारी शुरू होगई है . छठ पूजा को लेकर फलों की आवक तेज हो गई है, वहीं दाम में वृद्धि हो गई है. इसके साथ सभी पूजन सामाग्री बाजार में सजने लगी हैं. छठ पूजा को लेकर बाजार में सूप डाला, पूजा सामाग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है. आज नहाय-खाय कद्दू-भात के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत होगी.पूजन सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है. छठ व्रती छठ को लेकर पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी कर रहे हैं. अभी सूप, दौरा, नारियल सहित अन्य सामान सस्ती मिल रही है. जैसे पर्व नजदीक आता जाएगा सामानों के भाव भी बढ़ जाते हैं. अमूमन 80 से 90 रुपये से 120 रूपया तक में सूप की बिक्री अभी हो रही है. वहीं छठ पूजा आते-आते सूप की कीमतें आसमान छूने लगती है. अभी बाजार भाव के अनुसार नारियल 50 रुपये और दौरा 150 से 200 तक बेची जा रही है. छठ की खरीदारी करने वालों के मुताबिक अभी जिन कीमतों में सामान मिल रही है इन सब सामानों का भाव छठ पूजा आने तक दोगुना हो जाता है. इसको लेकर लोग अभी से ही पूजन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं.
व्रती अपने घरों की सफाई में लगे हैं
छठ पूजा को लेकर अभी से ही पूरे शहर में छठ मइया के गीत सुनाई देने लगी है. सभी छठ व्रती अपने घरों की सफाई में लगे हैं, छठ पूजा में आस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ घाटों की सफाई के साथ बेदी बनाने का काम जारी हो गया है. छठ को लेकर विभिन्न समितियों के द्वारा घाटों का काम किया जा रहा है.घाट पर बेदी बनाने कार्य शुरू
ठाकुरगंज के विभिन्न छठ घाट पर साफ सफाई के बाद बेदी बनाने का कार्य शुरू हो गया है. यहां पर छठ पूजा कमेटी के दर्जनों लोगों ने दीपावली बाद लगातार छठ पूजा को सफल बनाने में लगे है. बताते चले ठाकुरगंज नगर में भातडाला , साग डाला के संग वसीरनगर में घाट को बनाने का कार्य हो रहा है वही महानंदा नदी संग चेंगा और मेची नदी के तट पर भी घाट बनाये जा रहे है.मुख्य पार्षद ने किया छठ घाट का निरीक्षण
वही ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल अपने साथी वार्ड पार्षदों के साथ लगातार छठ घाट की साफ़ सफाई पर नजर बनाये हुए है. प्रत्येक दिन उनके द्वारा लगातार घाटो का निरिक्षण कर दिशा निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया की छठ वर्ती व समिति के लोगों को हर संभव सहायता होगी. इसके साथ ही साफ सफाई काफी पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिससे किसी भी छठ वर्ती को कोई परेशानी न हो, इसके लिए समिति और प्रशासन के लोग भरपूर सहयोग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है