दिघलबैंक. दिघलबैंक से किशनगंज रूट पर शुरू हुई न्यू शिव लीला ट्रेवल्स की डेली बस सर्विस का मंगलवार को शुभारंभ हो गया. टप्पू दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूर्व विधायक तौसीफ आलम, अवध बिहारी सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मेंराज राजा,दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह,बिनोद ठाकुर,सोनू सोनू चौधरी,तुलसिया पूर्व मुखिया रिजवान अहमद ने सामूहिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. सभी ने हरी झंडी दिखाकर बस को गंतव्य की ओर रवाना किया. बताते चले की शिव लीला ट्रैवल्स के आ जाने से दिघलबैंक से किशनगंज रूट पर एक और बस का इजाफा हुआ. जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. शिव लीला ट्रेवल्स के ऑनर मंगुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल साह ने बताया कि ये दिघलबैंक से किशनगंज रूट पर डायरेक्ट बस सेवा हैं.इस लंबी रूट पर ज्यादा गाड़ी नहीं हैं.जिस कारण यात्रियों को जिला जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. शिव लीला ट्रेवल्स के परिचालन से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का जिला से सीधा जुड़ाव हो सकेगा, जिसका सीधा लाभ कोर्ट-कचहरी जाने वाले लोग,स्वास्थ सेवा के लिए जाने वाले मरीज,कर्मचारियों,शिक्षकों एवं छात्रों को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है