15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी की घटना का किया उद्भेदन, चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर संग्रामपुर की ओर जा रहा है.

तारापुर ———————- तारापुर अंचल कार्यालय में किसी काम से आये कापरीडीह गांव निवासी अनिल कुमार यादव की बाइक शनिवार को चोरों ने चोरी कर ली थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला तो रविवार को तारापुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर दो चोर को गिरफ्तार करते हुए बाइक बरामद कर लिया. कांड के अनुसंधानकर्ता दरोगा चंद्रशेखर कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना गुप्तचर के माध्यम से बाइक की खोज प्रारंभ की गयी. तभी गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर संग्रामपुर की ओर जा रहा है. तभी उसका पीछा किया गया तो माधोडीह के समीप दोनों युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के पौकरी गांव निवासी राहुल कुमार एवं दूसरे युवक की पहचान तारापुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी चप्पो दास के रूप में हुई. राहुल पूर्व में भी चोरी के आरोप में शंभुगंज थाना से जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ————————————————- बॉक्स ————————————————- चोरी की गैस सिलेंडर व चाइनीज झालर के साथ चोर गिरफ्तार तारापुर : तारापुर शहर में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ी है. माना जा रहा है कि आदतन चोर ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ये ऐसे चोर हैं जो पूर्व में कई बार चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं. इस बार चोरों ने तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा डोडाय के वेदानंद सिंह एवं तारापुर के सचिन साह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में दोनों गृह स्वामी ने अभिषेक उर्फ गोलू को आरोपित किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार एवं दरोगा अनिल सिंह ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक उर्फ गोलू को गांधीनगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक इंडेन कम्पनी का सिलेंडर और उसकी निशानदेही पर संगत स्थित झाड़ी से दो चाइनीज झालर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभिषेक के विरुद्ध पूर्व से सात चोरी के मामले दर्ज है. जिसमें वह जेल भी जा चुका है. कुछ दिनों से अभिषेक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक रामाशीष भवन के सीसीटीवी को तोड़ रहा है और लगे चाइनीस झालर को अपने साथ ले जा रहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष का पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें