16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत होती है, तो मेरा बढ़ेगा कद : उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोकमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमें खुशी है कि जहां भी जा रहे हैं ऐसी कोई शिकायत नही मिल रही है कि विकास कार्य नहीं हो रहा हैं.

दुर्गावती. राष्ट्रीय लोकमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमें खुशी है कि जहां भी जा रहे हैं ऐसी कोई शिकायत नही मिल रही है कि विकास कार्य नहीं हो रहा हैं. केंद्र व राज्य दोनों की सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. रामगढ़ विधानसभा के इस उपचुनाव में भाजपा की जीत से ही हम सब मजबूत होंगे और विकास की गति और तेज हो जायेगी. भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह जीतेंगे तो एनडीए के साथ-साथ मेरा भी कद बढ़ जायेगा. उन्होंने सोमवार को प्रखंड के सावठ, धनेछा में नुक्कड़ सभा इनके बाद बिछिया में जनसंपर्क तथा अंत में आदर्श ग्राम नुआंव बाजार में भी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा स्थानीय बातों में नहीं उलझना है, अगर उलझ जायेंगे तो आपका, अशोक जी का व उपेंद्र कुशवाहा व जीतन राम मांझी का यानी एनडीए का नुकसान होगा. जाहिर है कि एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी तो विकास की गति भी तेज हो जायेगी. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आरजेडी की जमीन खिसक गयी है, इसलिए तेजस्वी व सुधाकर बौखलाहट में हैं. तेजस्वी को अपराध पर बात नहीं करना चाहिए, जहां इनकी ही सरकार में अणे मार्ग से अपहरण की फिरौती की रकम वसूल किया जाता था. व्यापारी वर्ग बिहार छोड़कर भाग गये थे. साथ रहे नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि 2005 से पहले यहां की सड़कों में गड्ढे है कि गड्ढों में सड़क है पता भी नहीं चल पाता था. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी बेल पर और इनके परिवार के कुछ सदस्य भी बेल पर है. परिवारवाद से दूर रहिये. इस दौरान नुक्कड़ सभा का संचालन रामजस कुशवाहा ने किया. मौके पर रालोमो के आरके सिन्हा, जितेंद्र नाथ पटेल, सुभाष चंद्रवंशी, अशोक राम के अलावा भभुआ विधायक भरत बिंद, पूर्व प्रमुख अभय सिंह, दीपक कुशवाहा, सर्वदेव कुशवाहा, अशरफ अली, शिव शंकर प्रजापति आदि मौजूद रहे. नुक्कड़ सभा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को भी रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें