वरीय संवाददाता, भागलपुर दीपावली की तरह छठ महापर्व पर भी जिले का मौसम शुष्क रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. सुबह तक हल्की ठंडक का अहसास होगा, धुंध रहने की भी संभावना है. पहली अर्घ पर सात नवंबर को सूर्यास्त शाम 4:58 बजे, दूसरी अर्घ यानी आठ नवंबर को सूर्योदय सुबह 5:55 बजे होगा. इधर, जिले में सोमवार को दोपहर 12 बजे तक आसमान में हल्के बादल छाये रहे. इस दौरान धूप नहीं दिखी. दिन का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 89 प्रतिशत रही. 3.2 किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगैती धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय मौसम का ध्यान रखें. खिली धूप में कटाई के बाद इसकी झड़ाई करें. खड़ी फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें. गेहूं एवं चना की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है