लातेहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार को शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. जिला खेल स्टेडियम से रन फॉर वोट दौड़ की शुरूआत डीडीसी सुरजीत कुमसार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया. रन फॉर दौड़ का आयोजन खेल स्टेडियम से कारगिल चौक होते हुए जिला खेल स्टेडियम तक हुआ. कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र–छात्राओं, एनसीसी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रन फॉर वोट दौड़ में पुरुषों के लिए छह और महिलाओं के लिए चार किमी की दूरी निर्धारित थी. पुरुष में प्रथम श्रवण कुमार, द्वितीय दिलीप कुमार व तृतीय रोहित उरांव रहे. महिलाओं में प्रथम अनूपा उरांव, द्वितीय सुनैना कुमारी व तृतीय क्रांति कुमारी रहीं. विजेताओं को पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डीडीसी व अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने गुब्बारा उड़ाकर लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. 13 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी. मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अनिल मिंज, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, जेएसएसपीएस के डीपीएम संतोष कुमार, नवल किशोर प्रसाद समेत काफी संख्या में प्रतिभागी व स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है