होम वोटिंग अभियान के क्रम में सोमवार तक दो दिनों में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के कुल 50 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया. होम वोटिंग करनेवाले इन मतदाताओं में 85 साल से अधिक के बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत बेंचमार्क से अधिक के दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि होम वोटिंग करने वाले इन 50 लोगों में 35 बुजुर्ग तथा 15 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए इच्छुक दोनों कोटि के लोग प्रपत्र 12-डी में अपने बीएलओ को आवेदन करते हैं कि वह घर से मतदान करना चाहते हैं. इस प्रकार होम वोटिंग के इच्छुक और पात्र लोगों के घर पोलिंग टीमें जाकर उनका मतदान करवाती है. इस बार पूरे गढ़वा विधानसभा में छह होम वोटिंग टीम तैयार की गयी है. टीम में कौन-कौन : होम वोटिंग टीम में पोलिंग ऑफिसर वन, पोलिंग ऑफिसर टू, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर, पुलिस सुरक्षा के जवान और एक वाहन चालक शामिल होते हैं. सर्वप्रथम ये लोग होम वोटिंग चुननेवाले मतदाताओं के घर जाते हैं. मतदाता के लिए उनके घर में अस्थायी वोटिंग कंपार्टमेंट बना कर गुप्त मतदान कराया जाता है. मतदान के बाद बायें हाथ की तर्जनी उंगली में वैसे ही नीली स्याही (अमीट स्याही) लगायी जाती है, जैसे कि वास्तविक मतदान के समय मतदान केंद्र पर लगायी जाती है.
होम वोटिंग का निरीक्षण किया : सोमवार को होम वोटिंग प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सहिजना के 91 वर्षीय मतदाता रामविलास प्रसाद के घर पहुंचे. इस दौरान श्री रामविलास प्रसाद काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल की सराहना की. कहा कि अब वैसे लोग भी मतदान कर सकेंगे, जो पहले उम्र या दिव्यांगता के चलते मतदान केंद्र नहीं पहुंच पाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है