राजगीर. भारत पर्यटन और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से सोमवार को राजगीर में पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी के चरण -2 का लॉन्चिंग ससमारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारत पर्यटन, पटना कार्यालय के पर्यटन अधिकारी अजीत लाल, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक दीपक कुमार, राजगीर होटल एसोसिएशन के कैलाश नाथ झा, अरुण कुमार ओझा, एबीटीओ के सचिव डॉ. कौलेश कुमार, बिहार पर्यटन विभाग के पर्यटन पदाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राजगीर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, पर्यटन प्रबंधन के छात्र, गाइड, होटलियन, मीडिया कर्मी एवं अन्य प्रमुख लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वक्ताओं द्वारा इस पर्यटन के नए पहलु के बारे में जानकारी दी गयी. इस पर्यटन मित्र लॉन्च समारोह में 70 से अधिक पर्यटन हितधारकों एवं अन्य अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार को बढ़ाने और पर्यटकों के साथ सद्व्यवहार पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है