बखरी.
भैंस धोने के दौरान एक वृद्ध की चंद्रभागा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राटन पंचायत के वार्ड 10 के दुल्लहचक निवासी 65 वर्षीय विन्देश्वरी महतो प्रत्येक दिन की तरह रविवार की शाम में नदी में अपने भैंस को धोने गये थे. वहीं काफी समय बाद तक जब उनको एवं भैंस को नहीं देखा गया तो परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू किया गया. संध्या में परिजनों द्वारा अपने स्तर से नदी में ढूंढने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई अतापता नही चल पाया. वहीं अगले दिन खबर आस-पास में फैल गया. घटना की सूचना पाकर सोमवार सुबह बखरी थाना के 112 एवं राजस्व कर्मचारी अवध किशोर झा घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से वृद्ध को ढूंढना प्रारंभ किया गया. जहां काफी मशक्कत के बाद नदी से शव निकाला गया. घटना स्थल पर बखरी अंचल अधिकारी राकेश कुमार चौधरी एवं बखरी थाना के एसआई कुंदन कुमार सिंह,पीटीसी जीवछ यादव पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर राटन के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान, उपमुखिया अजित कुमार, उप सरपंच जवाहर पंडित, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जीतू आदि पहुंचकर दर्दनाक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से पांच लाख रुपये की मुआवजे की मांग की है. घटना के बाद बड़ी संख्या में आस-पास के लोग उपस्थित होकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. गमगीन माहौल के बीच शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है