25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रतियों के बीच बांटी गयी पूजन सामग्री

गिद्धौर के पतसंडा पंचायत के वार्ड 03 में समाजसेवी विनोद यादव द्वारा छठ व्रतियों के सहायतार्थ 251 छ्ठ व्रतियों के बीच सूप, डालिया, नारियल समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

गिद्धौर. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. इसी पर्व को लेकर गिद्धौर के पतसंडा पंचायत के वार्ड 03 में समाजसेवी विनोद यादव द्वारा छठ व्रतियों के सहायतार्थ 251 छ्ठ व्रतियों के बीच सूप, डालिया, नारियल समेत अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर पूजन सामग्री पाकर छठ व्रतियों के चेहरे खिल उठे हैं, कार्यक्रम की अगुआई कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता दिलखुश कुमार ने जानकारी देते बताया कि, सूर्योपासना का यह महापर्व मानव जीवन में सकारात्मक रूप से आंतरिक ऊर्जा का संचार करता है, ऐसे में आस्था के इस महापर्व छठ में छठ व्रतियों की सेवा व पूजन सामग्री के वितरण से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है. मौके पर वार्ड सचिव विनोद यादव एवं समाजसेवी अजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को छठ व्रतियों के इस महापर्व में हर संभव सहयोग करना उनका नैतिक कर्तव्य बनना चाहिये. वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना की. इस मौके पर ग्रामीण माधुरी देवी, सुनीता देवी, कोकिल रावत, बासो मांझी, नेपाली मांझी, सुभाष रविदास, ललिता देवी के अलावा दर्जनों छठ व्रती मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें