12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी योजना में बरती जा रही कोताही बर्दाश्त नहीं: बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी अंजलि, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन एवं पंसस व मुखिया उपस्थित थे. बैठक में कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण में अनियमितता का मामला उठाया गया एवं पैक्स में खाद नहीं मिलने से किसानों को परेशानी होती है, इसके बारे में शिकायत की गयी. वहीं प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा बताया गया कि अभी तक रामगढ़ चौक प्रखंड में मात्र 66 प्रतिशत उपभोक्ता ही अपना केवाइसी करवाये हैं, अगर जनवरी तक सभी का केवाईसी नहीं हुआ तो उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा. पीएचईडी विभाग के द्वारा रामगढ़ चौक प्रखंड के कई महादलित टोला में अभी तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है, इसकी शिकायत बैठक में सदस्यों द्वारा की गयी, जिसपर पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया की सभी चिन्हित महादलित टोला में नल जल योजना का लाभ पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही सभी महादलित टोला में नल जल योजना का लाभ दिया जायेगा. बिल्लो पंचायत के पंसस भुनेश्वर यादव ने बिजली विभाग द्वारा ठीक से कार्य नहीं करने की शिकायत की. बताया कि बिल्लो पंचायत भवन के निकट तार लटका हुआ है, जिसे ठीक नहीं करवाने पर कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है, जिस पर बिजली विभाग द्वारा उसे जल्द ही सुधार करने की बात कही. कई जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में स्वच्छता विभाग द्वारा साफ-सफाई के कार्य में कोताही बरतने जाने की शिकायत भी की. जिसपर बीडीओ ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए विभागीय पदाधिकारी को बताया कि स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा, जहां कहीं से भी शिकायत प्राप्त हो रही है, उसको तुरंत दूर करें. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में जिस विभाग के भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं, उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें