जमशेदपुर.
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत डालापानी नरगा देश बंदना सोहराय पर्व पर एसीए डालापानी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जेएमएम नेता महावीर मुर्मू मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच पीआरएमसी बाबनीडीह बनाम केटेज कोड़ा के बीच खेला गया. जिसमें पीआरएमसी बाबनीडीह टीम विजेता बना. जबकि केटेज कोड़ा टीम उपविजेता बना. मुख्य अतिथि महावीर मुर्मू ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर महाबीर मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कमी है तो उन्हें उचित मंच देने की. इस अवसर पर पप्पू उपाध्याय, नमिता महतो, दुर्गा प्रसाद हांसदा, मनोज तांती, टिबूराम मुर्मू, बंगाल सोरेन, विपिन मुर्मू, परेश सिंह, बिरेन सिंह, हरिपदो सिंह, संतोष महतो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है