वीरपुर. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार व फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार व राजीव रंजन की एक तीन सदस्यीय टीम सोमवार को बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, गोदाम में भंडारण और मूल्य तालिका की जांच की. टीम ने संतोष ट्रेडर्स, हर्षित गल्ला भंडार सहित कई खाद दुकानों का निरीक्षण किया. किसानों से पूछताछ में पता चला कि वे यूरिया 266 रुपये और डीएपी 1350 रुपये की दर पर खरीद रहे हैं. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित छापेमारी की जा रही है. उन्होंने किसानों को कहा कि यदि किसी खाद दुकानदारों द्वारा खाद के दाम अधिक लिए जा रहे हैं तो वे लिखित शिकायत कर सकते हैं, जिसके बाद संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है