12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा कर रहे चार शराबी गिरफ्तार

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज भेजा जेल

बलुआ बाजार. बलुआ पुलिस ने रविवार की संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे चार शराबियों को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार शराबी थाना क्षेत्र के नाथपट्टी वार्ड नौ निवासी मोजी लाल सरदार, माल कुशहर वार्ड आठ निवासी सुजीत राय, विशनपुर शिवराम वार्ड आठ निवासी रंजीत शर्मा एवं भीमपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड चार निवासी जितेंद्र कुमार दास है. थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चार शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाजर मशीन से जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को चारों पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 60 बोतल शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड 12 से 60 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 12 में एक युवक शराब की तस्करी कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचा तो देखा कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में झोले में कुछ लेकर बेच रहा है. पुलिस ने युवक के पास मौजूद झोले की तलाशी ली तो उसमें 60 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझारी पंचायत के महुआ वार्ड तीन निवासी सुमरीत कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें