25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड के 20 पैक्सों के लिए चौथे चरण में एक दिसंबर को होगा मतदान

सदर प्रखंड के 100 बूथों पर 62 हजार 157 मतदाता करेंगे मतदान

सुपौल. पैक्स चुनाव के तारीख का ऐलान होने के बाद चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पैक्स चुनाव जिले में चार चरणों में होगा. जिले के सभी 11 प्रखंडों के कुल 141 प्राथमिक कृषि शाख समितियों के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा. इसके लिये जिले भर में कुल 562 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं सदर प्रखंड अंतर्गत 20 पैक्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव चौथे चरण में 01 दिसंबर को होगा. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ज्योति गामी ने बताया कि चौथे चरण में एक दिसंबर को सदर प्रखंड के 20 पैक्सों का चुनाव होगा. जिसमें कुल 62 हजार 157 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर कुल 100 बूथ बनाये गये हैं. इनमें सात पैक्स को पूर्ण रूप से अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं 13 पैक्स संवेदनशील है. 62 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग बीडीओ ने बताया कि घुरण पैक्स में कुल तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 1955 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बैरिया में छह मतदान केंद्र में 3715, बलवा के चार मतदान केंद्र पर 2596, पिपराखुर्द के पांच केंद्र पर 2808, बसबिट्टी के आठ मतदान केंद्र पर 5086, रामदतपट्टी के पांच मतदान केंद्र पर 3093, बकौर के तीन मतदान केंद्र पर 1533, कर्णपुर के पांच मतदान केंद्र पर 3411, सुखपुर सोल्हनी के पांच मतदान केंद्र पर 3328, बलहा के चार मतदान केंद्र पर 2155, बैरो के पांच केंद्र पर 3188, परसरमा-परसौनी के पांच केंद्र पर 3151, मल्हनी के पांच मतदान केंद्र पर 3133, गोठबरूआरी के सात केंद्र पर 4211, बरूआरी के पांच केंद्र पर 3163, एकमा के चार केंद्र पर 2427, करिहो के पांच केंद्र पर 3448, हरदी पश्चित के पांच केंद्र पर 3205, अमहा के छह केंद्र पर 3664, लौकहा के पांच केंद्र पर 2887 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विभिन्न कोषांगों का हुआ गठन पैक्स चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सदर प्रखंड में कुल सात कोषांग का गठन किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, मत पत्र कोषांग, आदर्श आचार संहिता निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग का गठन किया गया है. सभी कोषांगों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. सात पैक्स अति संवेदनशील पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर सदर प्रखंड के सात पैक्स के सभी बूथ को अतिसंवेदनशीन घोषित किया गया है. जिसमें घुरण, बैरिया, रामदतपट्टी, बलहा, बैरो, परसरमा-परसौनी, करिहो शामिल है. जबकि बलवा, पिपराखुर्द, बसबिट्टी, बकौर, कर्णपुर, सुखपुर-सोल्हनी, मल्हनी, गोठबरूआरी, बरूआरी, एकमा, हरदी पश्चिम, अमहा, लौकहा को संवेदनशील माना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें