13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बढ़ते प्रदूषण पर लगेगी लगाम, महापौर ने एंटी स्मॉग गन को दिखाई हरी झंडी

अब शहरी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगेगी. बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की तरफ से एंटी स्मॉग गन की शुरुआत की गयी है.

पूर्णिया. अब शहरी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगेगी. बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम की तरफ से एंटी स्मॉग गन की शुरुआत की गयी है. सोमवार को महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम परिसर से एक एंटी स्मॉग गन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. एंटी स्मॉग गन हवा की गुणवत्ता को सुधारने और पर्यावरण को शुद्ध करने में सहायक होती है. यह हवा में फैले धुंध और प्रदूषण को खत्म करते हुए पर्यावरण को शुद्ध करता है. इस मौके पर महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम आपलोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज नगर निगम के वासियों के लिए सुविधा का नया नाम जुट गया है. एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन भी कहा जाता है. आज पर्यावरण प्रदूषण हमारे लिए सबसे चिंता का विषय है. इसी प्रदूषण को कम करने में यह एंटी स्मॉग गन काम आयेगा. दरअसल, प्रदूषण के कण आसमान में धुंध के रूप में फैले होते हैं. इन कणों को हटाने का काम यह मशीन करती है. एंटी-स्मॉग गन एक ऐसा उपकरण है जिसे वायुमंडल में पानी का छिड़काव किया जाता है. इससे पर्यावरण में फैले धूल और प्रदूषित कण पर्यावरण से साफ हो जाएंगे. इसका प्रयोग वैसे जगहों पर होगा जहां प्रदूषण अधिक पाया जाएगा. अभी फिलहाल नगर निगम द्वारा एक एंटी स्मॉग गन मशीन खरीदा गया है. अगर इसका प्रयोग ठीक-ठाक रहा तो निकट भविष्य में और भी एंटी स्माॅग गन की खरीदारी नगर निगम द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुंदर पूर्णिया बनाने की बात करते हैं. यह मशीन हमारे उसी लक्ष्य को पूरा करेगा. मौके पर मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद अंजनी साह, नवल जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी, राकेश राय, आतिश सनातनी, अभिजीत कुमार, मो. सिताब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, ललनेश सिंह, बहादुर यादव, कुणाल किशोर, बंटी मिश्रा, आशीष पोद्दार, बौआ पांडे, संजू उरांव, मो. वसीम, रहीम अंसारी, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, सहायक अभियंता उदय कुमार, निगम कर्मी भूपेंद्र यादव, मुरारी झा, दिलिप चौधरी, संजय सिंह, नीतू दा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें