Chhath Puja 2024 Nahay Khaaye: छठ पूजा का धार्मिक आरंभ आज 5 नवंबर 2024 से हो चुका है. यह चार दिवसीय उत्सव नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होता है. इस पर्व के दौरान भक्त 36 घंटे का कठिन ‘निर्जला’ व्रत रखते हैं. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष के छठे दिन मनाई जाने वाली छठ पूजा मुख्यतः महिलाएं करती हैं. यह व्रत सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की आराधना के लिए समर्पित है. आज छठ महापर्व का पहला दिन है, जिसके अपने विशेष नियम हैं. इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, भूलकर भी कुछ कार्यों को नहीं करवाना चाहिए, आइए जानें
नहाय खाय के दिन इन कार्यों से बचें
नहाय खाय के दिन झूठ बोलना या किसी के प्रति अशब्द कहना उचित नहीं है. ऐसा करने से व्रत का पुण्य फल प्राप्त नहीं होता है.
इस दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें. साबुत अनाज या तले हुए खाद्य पदार्थों से परहेज करें. केवल सात्विक भोजन का सेवन करें.
नहाय खाय के दिन व्रती को काले रंग की साड़ी पहनने से बचना चाहिए. शुभ और मांगलिक कार्यों में काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित है.
इन राज्यों में खास तौर से मनाया जाता है छठ पर्व
हिन्दू धर्म में, विशेष रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में, यह पर्व सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके अतिरिक्त, यह देश के अन्य राज्यों में भी बड़े श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. जानकारी के अनुसार, छठ महापर्व अन्य देशों में भी मनाया जाता है, जिनमें मॉरीशस, फिजी, गुयाना आदि प्रमुख हैं.