विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में किया गया. इसको लेकर बूथ वार इवीएम आवंटित किया गया. रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. दौरान बताया गया कि जिला के सभी 1178 मतदान केंद्रों के लिए रेंडमाइजेशन में तीन विधानसभा क्षेत्र पोड़ैयाहाट,गोड्डा व महागामा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया. रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया. मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जयसवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है