26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेक्षक व डीसी की मौजूदगी में बूथवार इवीएम की बनायी गयी सूची

इवीएम का विधानसभावार हुआ रेंडमाइजेशन, सभी दल के प्रत्याशी व उनके एजेंट थे मौजूद

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष सोमवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया. इस मौके पर राजमहल से सामान्य प्रेक्षक सीआर प्रसन्ना, बोरियो से गौतम सिंह, और बरहेट से मजीद खलील अहमद डाबू सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी भी उपस्थित रहे. द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत राजनीतिक दलों की सहमति से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम की सूची तैयार की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बूथवार इवीएम का चयन कर लिया गया है. इससे पहले भी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम का प्रारंभिक रेंडमाइजेशन किया जा चुका है. उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि राजनीतिक दलों के मन में किसी प्रकार का संदेह न रहे. रेंडमाइजेशन के दौरान किसी भी पोलिंग बूथ के लिए पारदर्शिता की पुष्टि के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम प्रक्रिया का मुआयना करने का अवसर दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए रेंडमाइजेशन पर सभी विधानसभा प्रेक्षकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया संतोषजनक रही. इस अवसर पर राजमहल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, बोरियो के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, बरहेट के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और उनके एजेंट भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें