10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काढ़ागोला गंगा घाट पर तीन लाख छठव्रतियों ने लगायी डूबकी

पूर्णिया, अररिया, जोगबनी सहित अन्य स्थानों से गंगा स्नान करने पहुंचे थे छठव्रती

बरारी. प्रखंड के काढागोला गंगा घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ स्नान को लेकर सोमवार को काफी भीड़ रही. लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगायी. काढागोला घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बनाये गये बैरिकेडिंग के अन्दर सुरक्षित स्नान की. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम बोट से लगातार गस्ती करते हुए श्रद्धालु को सुरक्षित स्नान करने को चेतावनी देते रहे. प्रशासन के लोग घाट पर गस्ती करते रहे. गंगा स्नान को श्रद्धालुओं के आवागमन एवं पार्किंग को लेकर व्यापक रूप जे व्यवस्था की गयी थी. गंगा स्नान के लिए छठ श्रद्धालु अररिया, पूर्णिया, जोगवनी, कटिहार आदि क्षेत्रों से बस, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, पीकअप वैन, टोटो, ऑटो, बाइक पर सवार होकर घाट पहुंचकर इत्मीनान से स्नान पूजा कर घर की ओर प्रस्थान करते रहे. गंगा स्नान को सुरक्षित जाने एवं लौटने को लेकर गंगा दार्जलिंग सड़क बरारी हाट, सोती बांध मोड़, उचला चौक भण्डारतल बांध मोड एवं सिवाना रेलवे अण्डर पास पर बेरियर लगाकर पुख्ता इंतजाम किया गया था. घाट पर कार्यक्रम पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद , मुखिया इब्राहिम, थाना के अधिकारी एवं घाट लेसी संजय यादव, राजस्व कर्मचारी बराबर स्नान घाट की निगरानी में कैम्प किये रहे. बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, बरारी हाट से काढागोला घाट, भण्डारतल, हुसेना, घुसकी, सिवाना सड़क मार्ग की पेट्रोलिंग करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें