21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरनगर : कर्नल का किया स्वागत

अकबरनगर पूर्वी टोला के प्रो भगवान प्रसाद यादव के छोटे पुत्र कुमुद कुमार यादव कर्नल बनने के बाद पहली बार सोमवार को गांव पहुंचे. गांव पहुंचने पर अकबरनगर व आसपास के ग्रामीणों व अभिभावकों ने अकबरनगर स्टेशन पर फूल माला व अबीर से स्वागत किया

अकबरनगर पूर्वी टोला के प्रो भगवान प्रसाद यादव के छोटे पुत्र कुमुद कुमार यादव कर्नल बनने के बाद पहली बार सोमवार को गांव पहुंचे. गांव पहुंचने पर अकबरनगर व आसपास के ग्रामीणों व अभिभावकों ने अकबरनगर स्टेशन पर फूल माला व अबीर से स्वागत किया. कर्नल बनने पर उनके परिवार और आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. मौके पर प्रो डॉक्टर भगवान प्रसाद यादव, सुनील कुमार, अंजित कुमार, सदानंद यादव, कक्कू, चंद्रदेव यादव, विनोद पंसारी, रविंद्र शर्मा, मुकेश आदि लोग मौजूद थे.

छठ पूजा की तैयारी को लेकर रास्ते का समतलीकरण

नगर पंचायत अकबरनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर गंगा घाट की साफ-सफाई करायी. घाट जाने वाली सड़क का समतलीकरण जेसीबी मशीन से कराया. बताया गया कि इस बार नगर पंचायत क्षेत्र में 12 घाटों को चिह्नित किया गया है. सभी घाट पर साफ-सफाई, रोशनी व अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. घाट पर बेहतर व्यवस्था के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है. सोमवार को कई घाटों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा जनप्रतिनिधियों ने लिया.

महापर्व छठ को लेकर नवगछिया पुलिस ने जारी किया दिशा निर्देश

महापर्व छठ की शुरुआत आज से शुरू हो गयी है. नवगछिया पुलिस ने छठ घाटों पर भीड़भाड़ व यातायात को सुचारु रूप से चलाने के कई तरह दिशा निर्देश जारी किये हैं. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने आम लोगों से अपील की है कि वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों के निर्देशों का अनुपालन व सहयोग की अपील की. उन्होंने पैदल छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को सड़क पार करते समय वाहन को रोक कर सड़क पार करने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन को धीमी गति चलाने, छठ घाटों पर किसी भी तरह की आतिशबाजी या पटाखा का इस्तेमाल न करने, छठ घाटों पर लगे बैरिकेड या खतरे के निशान से बाहर न जाने, छठ घाटों पर कीमती जेवरात, गहनों व सामान आदि का प्रयोग करने से बचने, छठ घाटों पर गहरे पानी में जाकर सेल्फी लेने से परहेज करने, छोटे बच्चों के पॉकेट में नाम, पता व मोबाइल नंबर अवश्य रखने की अपील की है. एसपी पूरण कुमार ने छठ घाटों पर लगे बिजली के तारों से सावधान रहने, किसी भी तरह के परिभ्रमण के लिए नाव का प्रयोग न करने, किसी आपातकालीन परिस्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत डायल 112 या कंट्रोल रूम नं० -06421-222220 पर संपर्क करने की लोगो से अपील की है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें