पांडव क्रूज से सुलतानगंज पहुंचे 21 विदेशी सैलानी सोमवार को अजगैवीनाथ मंदिर के प्रस्तर शिल्प को कैमरे में कैद कर काफी उत्साहित दिखे. गाइड दीपक मिश्रा ने अजगैवीनाथ की महत्ता को बताया. विदेशी सैलानी ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीटजरलैंड, यूके व यूएसए से आये हैं. गाइड ने अंग्रेजी में सुलतानगंज की महत्ता को बताया. विदेशी सैलानी एनी फिलीप, रिचर्ड, कैथी, विलियम ने बताया कि स्थान बहुत ही सुंदर, मनमोहक व आकर्षक है. अमेरिका के टॉम ने कहा कि मैं पहली बार आया हूं. यहां का भोजन काफी अच्छा लगा. आस्ट्रेलिया की मोयला ने कहा कि पहली बार जैसा सुना था आने के बाद उससे भी अच्छा लगा. छठ पर्व पर गंगा स्नान की भीड़ को देख खुशी का इजहार किया. ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व की जानकारी विस्तार ली. क्रूज प्रबंधक सिद्ध ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, स्वीटजरलैंड, अमेरिका, इटली से आये विदेशी पर्यटक गंगा नदी मार्ग से यहां पहुंचे.
गंगा स्नान करने छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गंगा घाटों पर स्नान के लिए छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी है. महापर्व छठ की तैयारी में व्रती जुट गए हैं. सोमवार को नहाय खाय कद्दू भात के पहले अहले सुबह से ही कई शहरों से लोग छोटी-बड़ी वाहनों से कहलगांव और बटेश्वर स्थान के उत्तर वाहिनी गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाने के लिए व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. करीब 80 हजार व्रतियों और श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. गंगा स्नान करने के बाद लोग गंगा जल अपने साथ ले गये. कहलगांव में विभिन्न शहरों और राज्यों से गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये दूसरे श्रद्धालु गंगा के दूसरे छोर पर स्नान करने जाने के लिए नौका से गंगा पार कर स्नान किया, जिसमें मोटर चलित छोटी-छोटी नौकाओं का प्रयोग किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर गंगा स्नान में हर साल उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा गंगा में बैरिकेडिंग करने की मांग की गई थी. लेकिन नगर पंचायत के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.जाम की समस्या से लोग परेशान
शहर के गंगा घाट की ओर जाने वाली सड़क पर अहले सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया. एनएच-80 और कहलगांव-बाराहाट रोड पर सुबह 6 से 12 बजे तक भीषण जाम लगी रही. छह घंटे जाम के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया. एनएच-80 पर सड़क के दोनों तरफ लगने वाली दुकानों से और ज्यादा जाम लग गया. गंंगा स्नान को आने वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं ने अपने वाहन को सड़क पर जहां-तहां खड़ा कर दिया गया था. कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में अत्यधिक वाहनों के प्रवेश की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. भारी वाहनों पर रोक लगाया गया था. कुछ भारी वाहन गैराज से निकले होंगे. जाम पर नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस वलों की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है