13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव बरामद होने के बाद दूसरे दिन भी सीमा विवाद में उलझी रही तीन थानों की पुलिस

शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये टेटिया बम्बर गांव के युवक रोहित कुमार का शव 12 दिन बाद शंभुगंज और तारापुर के सीमा पर शोभीचक बहियार से एक धान खेत से बरामद हुआ. दूसरे दिन सोमवार को भी सीमा विवाद में बांका के साथ-साथ मुंगेर और भागलपुर के बाथ थाना पुलिस उलझी रही.

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये टेटिया बम्बर गांव के युवक रोहित कुमार का शव 12 दिन बाद शंभुगंज और तारापुर के सीमा पर शोभीचक बहियार से एक धान खेत से बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने सड़े गले हालत में मृतक रोहित कुमार के शव का कंकाल जब्त कर तारापुर और टेटिया बंम्बर थाना की पुलिस साथ ले गयी थी. लेकिन घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी सीमा विवाद में बांका के साथ-साथ मुंगेर और भागलपुर के बाथ थाना पुलिस उलझी रही. जहां शंभुगंज अंचल प्रशासन के साथ-साथ तारापुर अंचल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और शव बरामद होने वाले स्थल का सीमांकन करते हुए बताया कि उक्त जगह बिल्कुल सीमा पर है. ऐसे में धान की फसल रहने के कारण वर्तमान में स्पष्ट सीमांकन नहीं हो सका. शंभुगंज अंचल प्रशासन के द्वारा शव बरामद होने वाले धान की खेत शंभुगंज अंचल क्षेत्र में होने की बात कही गयी, लेकिन इसकी कोई लिखित जानकारी या पुष्टि नहीं की गयी. जिसके कारण पुलिस भी स्पष्ट रूप से बयां नहीं कर सकी. विदित हो कि 21 अक्टूबर को ही उक्त युवक अपने प्रेमिका के बुलावे पर मिलने के लिये धरमपुर गांव आया था. वापस नहीं लौटने पर रोहित के परिजनों ने टेटिया बम्बर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. शंभुगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि खेत में धान फसल रहने के कारण नापी नहीं हो सकी और जब तक नापी नहीं होती है तब तक सिमांकन का पता नहीं लग सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें