इलाके की घेराबंदी करके पकड़ा गया आरोपी को रानीगंज. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक युवक की तस्वीर देखने के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस ने काली पूजा उत्सव के बीच एक लुटेरे को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया. रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस व पीसी पार्टी पुलिस ने रविवार की रात आग्नेयास्त्र के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि आरोपी महाबीर कोलियरी के साहेब कोठी सियारसोल ओसीपी की ओर जा रहा था. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली कि वह आग्नेयास्त्र लेकर घूम रहा है, पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस और रानीगंज थाने की पुलिस ने एक साथ इलाके की घेराबंदी कर युवक को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक रानीगंज के महाबीर कोलियरी क्षेत्र के साईं मंदिर के बगल का निवासी 19 वर्षीय मनीष केवट है. कुछ दिन पहले इस युवक ने हथियार के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर फैल गयी. यह खबर पुलिस प्रशासन तक पहुंचने के बाद पुलिस रविवार की रात युवक को पकड़ने में कामयाब रही. गिरफ्तार युवक को जब सोमवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है