कमजोर विद्यार्थियों के लिए लगायी जा रही एक्स्ट्रा क्लास
रांची. छठ के बाद स्कूलों में 10वीं-12वीं की पढ़ाई रफ्तार पकड़ेगी. जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कोर्स नवंबर में पूरे हो जायेंगे. स्कूलों में मॉक व प्री-बोर्ड परीक्षा का सिलसिला दिसंबर से लेकर जनवरी तक चलेगा. ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए यह महीना महत्वपूर्ण है. फरवरी और मार्च से शुरू होनेवाली बोर्ड परीक्षा से पहले विभिन्न परीक्षाओं के जरिये विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा. जरूरत के आधार पर एक्स्ट्रा क्लासेस भी ली जायेगी. सरकारी स्कूलों में भी इस माह लगभग कोर्स पूरा करने की तैयारी है. प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर रिवीजन को प्राथमिकता दी जायेगी.सरकारी स्कूलों में लगायी जा रही एक्स्ट्रा क्लास
सरकारी स्कूलों में विधानसभा चुनाव के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. चुनाव से जुड़े विभिन्न कार्यों में शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लगाया गया है. विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सीएम एक्सीलेंस जिला स्कूल समेत कई सरकारी स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास शुरू कर दी गयी है. प्राचार्य याश्मीन गलारिया ने बताया कि 10वीं-12वीं के सिलेबस को 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. पर्व और विधानसभा चुनाव के कारण पढ़ाई प्रभावित होगी. इसलिए अभी से ही एक्स्ट्रा क्लास शुरू हो गयी है. स्कूल में असेंबली सुबह 9:30 बजे होती है. इससे पहले 8:15 से 09:30 बजे तक एक्स्ट्रा क्लास लगायी जाती है. इसमें खासकर वैसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जिनका प्रदर्शन पिछली परीक्षाओं में औसत से कम रहा है.दिसंबर में ली जायेगी प्री-बोर्ड परीक्षा
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल सरकारी सीबीएसइ स्कूलों में 20 नवंबर के बाद सैंपल पेपर से रिवीजन शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद पहली प्री-बोर्ड परीक्षा चार दिसंबर और दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा छह जनवरी से प्रस्तावित है. वहीं, सीबीएसइ स्कूलों में नवंबर अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह से प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी. गुरुनानक स्कूल की प्राचार्य कैप्टन सुमित कौर ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए 10वीं-12वीं के 90 फीसदी से अधिक कोर्स अक्तूबर में ही खत्म कर दिये गये हैं. बाकी कोर्स जल्द पूरे कर लिये जायेंगे. प्री-बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थियों को डाउट क्लास में शामिल किया जायेगा. साथ ही रिवीजन क्लासेस व मॉक टेस्ट संचालित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है