रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार की शाम तिगरा गरियाटोली स्थित पांच पड़हा भवन मैदान पहुंचे. उन्होंने जनता से हटिया के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सड़क, महिला सशक्तीकरण, मंईयां सम्मान, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, बिजली बिल, कृषि ऋण, अबुआ आवास, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण व सरना धर्म को राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृत कराये जाने जैसी सरकार की कई उपलब्धियां गिनायी. अपने भाषण के दौरान श्री सोरेन भाजपा पर हमलावर रहे. उन्होंने पार्टी नेताओं पर जाति और धर्म की आड़ में राजनीति करने व फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
बदलाव चाहती है जनता : अजय नाथ
अजय नाथ शाहदेव ने श्री सोरेन का आभार जताया और कहा कि हटिया विस क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोगों का फैसला गठबंधन के पक्ष में आयेगा.नफरती पार्टी है भाजपा : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत ने भाजपा पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के पास विकास का कोई एजेंडा ही नहीं है. वह सिर्फ धर्म की आड़ में सत्ता हथियाने की फिराक में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है