15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : कांग्रेस आदिवासियों का आरक्षण छीन ‘अपने’ वोट बैंक को दे देगी : नरेंद्र मोदी

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद आदिवासियों के दुश्मन हैं. ये सभी आदिवासियों का विकास नहीं चाहते हैं. कांग्रेस आदिवासियों का आरक्षण छीन कर अपने ‘वोट बैंक’ को देना चाहती है.

-चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर बोला हल्ला

रोटी, बेटी और माटी के साथ भाजपा कोई समझौता नहीं करेगी

-राजद ने झारखंड निर्माण का विरोध किया, अब झामुमो उसकी गोद में बैठ गया है

– भाजपा सत्ता में आती है, तो घुसपैठियों द्वारा हड़पी गयी जमीन वापस करने के लिए कड़ा कानून लाएगी

-कोल्हान इस बार नया इतिहास रचने वाला है

-जनजातीय गौरव और आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है झारखंड की धरती

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद आदिवासियों के दुश्मन हैं. ये सभी आदिवासियों का विकास नहीं चाहते हैं. कांग्रेस आदिवासियों का आरक्षण छीन कर अपने ‘वोट बैंक’ को देना चाहती है. वहीं, झामुमो झारखंड अलग राज्य का विरोध करने वाले राजद की गोद में जाकर बैठ गया है, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया था, लेकिन गांधी परिवार (प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू) ने तब तक आरक्षण का विरोध किया, जब तक वे सत्ता में रहे. अब एक बार फिर उन्होंने खुले तौर पर घोषणा की है कि वे आदिवासियों के आरक्षण को खत्म कर देंगे. वे आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को सौंप देंगे. भाजपा अपनी रोटी, बेटी और माटी के सम्मान में किसी तरह का समझौता नहीं करेगी. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त बातें कहीं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर हमला बोला. सभा में मझांव के प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई, चाईबासा की गीता बलमुचू, खरसावां के सोनाराम बोदरा, जगन्नाथपुर की गीता कोड़ा, मनोहरपुर से आजसू के दिनेश बोयपाइ, चक्रधरपुर के शशिभूषण सामड और सरायकेला प्रत्याशी चंपाई सोरेन मौजूद थे. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जिलाध्यक्ष संजू पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे. सभा का संचालन रितिका मुखी ने किया. लोकसभा चुनाव के छह माह बाद प्रधानमंत्री फिर से टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड में अपनी दूसरी व कोल्हान में पहली सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया.

झारखंड से अत्याचारी शासन को उखाड़ फेंकना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड की धरती जनजातीय गौरव और आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है. इस धरा ने भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव, तिलका मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, सिदो-कान्हू जैसे अनगिनत वीरों को जन्म दिया है. झारखंड से अत्याचारी शासन को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए जनता ने कमर कस ली है. भाजपा के लिए आदिवासी आकांक्षा और उनका स्वाभिमान सर्वोपरि रहा है. वह उनकी पूजा करते हैं, जिन्हें दूसरों ने खारिज कर दिया है. उन्होंने (कांग्रेस) एक और रणनीति तैयार की है. वे विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर रहे हैं. इससे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का आरक्षण रोका जा रहा है. कांग्रेस की इस साजिश से सावधान रहें.

कांग्रेस शासन में गुवा गोलीकांड ने अंग्रेजों की बर्बरता याद दिला दी थी

प्रधानमंत्री ने अस्सी के दशक में हुए गुवा गोली कांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय जब बिहार और दिल्ली दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, झारखंड तब अलग नहीं हुआ था. यह बिहार का हिस्सा था. तब क्या हुआ था. आज की पीढ़ी को अपने माता-पिता, दादा-दादी से पूछना चाहिए. उनको गुवा गोली कांड जरूर याद होगा. जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने की थी, वैसी ही बर्बरता यहां कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों का खून बहा कर की थी. यहां कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था. हमारे वो आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे, वो अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे. उस समय राजद के नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, जबकि वे खुद नहीं चाहते थे कि झारखंड अलग राज्य बने. आपके सपनों से इतनी नफरत है इन लोगों को. जिस कांग्रेस ने गोलियां चलायीं, उसके साथ मिलकर झामुमो सरकार चला रहा है, जिस आरजेडी के नेता ने कहा था कि झारखंड बनेगा मेरी लाश पर उसकी गोद में झामुमो बैठा है.

चंपाई सोरेन और सीता सोरेन का झामुमो ने किया अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने झारखंड में भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन और महाराष्ट्र में एक महिला नेता को ‘अपमानित’ करने के लिए कांग्रेस नीत विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करना उनकी आदत है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को निशाना बनाने वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने महाराष्ट्र में एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. माताएं और बेटियां सदमे में हैं, लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. उन्होंने झामुमो के संस्थापक सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का भी अपमान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें